इंग्लैंड में अगले महीने होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के कप्तान होंगे. डेरेन सैमी को हटाकर उन्हें कप्तान बनाया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इस नए बदलाव की घोषणा की. माना जा रहा है कि बोर्ड के इस कदम से सैमी को कप्तानी के दबाव से कुछ राहत मिलेगी.
सैमी हालांकि टेस्ट और ट्वेंटी 20 मैचों में कप्तानी करते रहेंगे. मुख्य चयनकर्ता क्लाइड बट्स ने कहा, 'टेस्ट और ट्वेंटी 20 में हमारे नतीजे में लगातार सुधार दिख रहा है और इसके लिए सैमी हर तरह की प्रशंसा के पात्र हैं. उन्होंने खेल के इन प्रारूपों में टीम को ढालते हुए अगुवाई की है.'
इन प्रारूपों में उनके नेतृत्व को लेकर हमें पूरा भरोसा है. हम टेस्ट और ट्वेंटी 20 के लिए कप्तान के रूप में उनके नाम को बरकरार रखते हैं.