वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. वॉर्नर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का रोल महत्वपूर्ण रहेगा. साथ ही, वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की. वॉर्नर का मानना है कि सचिन के 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड विराट तोड़ सकते हैं.
डेविड वॉर्नर ने इंडिया टुडे के क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 में कहा, 'रोहित शर्मा एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3-4 डबल सेंचुरी लगाए हैं. फाइनल मुकाबले में रोहत शर्मा कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. रोहित भारत के लिए अहम होने वाले हैं. यदि वह लंबे समय तक क्रीज पर रहेंगे, तो वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. फाइनल मुकाबले में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. ड्यूक्स गेंद और अधिक स्विंग कर सकती है. न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले के लिए बेहतर ढंग से तैयार होगी, क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चकी है.'
डेविड वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. वॉर्नर ने कहा, 'विराट की बड़ी खासियत यह है कि वह काफी जुनून से भरे रहते हैं. वह आगे आकर टीम का नेतृत्व करना पसंद करते हैं. यदि वह अच्छे बल्लेबाज नहीं होते तो वह टेस्ट मैचों में 27 शतक और करीब साढ़े सात हजार रन नहीं बना पाते. विराट बहुत बड़े और अद्भुत खिलाड़ी हैं. सचिन के 200 टेस्ट मैचों के माइलस्टोन तक पहुंचाना काफी मुश्किल है. लेकिन विराट यदि लंबे समय तक खेले तो वह उस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं. कोहली अपने पीछे महान विरासत छोड़ के जाएंगे.'
डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत की तुलना ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से की. डेविड वॉर्नर ने कहा, 'पंत से मेरा कहना ये है कि वह बस उसी तरीके से खेलते रहें. पंत को अपना खेल बदलने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से वह मैदान पर आकर हमला करते हैं, वह हमें बैकफुट पर ढकेल देते हैं. उनके खेलने का अंदाज एडम गिलक्रिस्ट की तरह है. एससीजी में उन्होंने जो पारी खेली वह काफी शानदार थी. पंत के अंदर निडरता है और वह जोश के साथ गेम को खेलते हैं. हम ऑस्ट्रेलिया के लापरवाह रवैये की बात करते हैं. वह अपने खेल को जानते हैं और दिन के अंत में अगर वह उस तरह से खेलकर आउट हो जाता है तो भी वह आपको बहुत सारे मैच जिता सकते हैं. पंत जुनून से भरे हुए हैं और वह भविष्य के लिए शानदार प्रतिभा हैं.'