अब इंग्लैंड की जर्सी में नहीं दिखेंगे धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन. जी हां, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है. दरअसल, ईसीबी के चयनकर्ताओं ने पीटरसन को टी20 वर्ल्ड कप और वेस्टइंडीज दौरे की टीम के लिए नहीं चुना है. जिसके बाद केविन पीटरसन ने बयान देकर साफ कर दिया कि यह उनके करियर का अंत है.
इस हफ्ते की शुरुआत में पीटरसन ने बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी जिस दौरान उन्हें कैरिबियाई दौरे और बांग्लादेश में होने वाले टी 20 वर्ल्ड के लिए नहीं चुनने के फैसले के बारे में बता दिया गया था.
इसके बाद मंगलवार को वनडे और टी20 टीम के कोच एशली जाइल्स, टेस्ट कप्तान एलियस्टर कुक और ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर पॉल डाउनटाउन की बैठक हुई. बैठक के बाद ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर बताया कि यह बेहद ही मुश्किल फैसला रहा.
पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कुल 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने नवंबर 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी और जनवरी की शुरुआत में सिडनी में खेला गया पांचवां एशेज टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच रहा.
पीटरसन ने कहा, 'अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही. जब भी इंग्लैंड की जर्सी पहनी यह मेरे लिए गर्व का मौका होता और यह अनुभव मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगा.'
उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत दुख है कि एक बेहतरीन सफर का अंत हो गया. लेकिन इस बात को लेकर गौरवान्वित महसूस करता हूं कि एक टीम के तौर पर हमने पिछले 9 सालों में कितनी ऊंचाइयां छुईं.'