संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले कम से कम आठ गेंदबाजों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की समिति द्वारा अगले हफ्ते राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में परीक्षण कराने के लिए कहा गया है. इसमें राष्ट्रीय टीम का भी एक खिलाड़ी शामिल है.
पीसीबी ने बयान में कहा कि तेज गेंदबाज अताउल्लाह पहले ही जांच करवा चुके हैं, जबकि सोहेब मकसूद के एक्शन की जांच की जाएगी जब वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटेंगे जहां वह पाकिस्तानी टीम में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेल रही है.
इन सभी गेंदबाजों को कराची में हाल में राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के दौरान मैच अधिकारियों ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया था. जुनैद जिया एक तेज गेंदबाज हैं, उनको छोड़कर जिन सभी गेंदबाजों को एक्शन की जांच के लिए बुलाया गया है, वे स्पिनर हैं.
इसमें नायर अब्बास, उस्मान मलिक, खुर्रम शहजाद, फराज अहमद खान, जहांजेब खान, मुजम्मल तहसीन और नदीम जावेद शामिल हैं.