चुनाव आयोग ने कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में दिए गए विज्ञापन पर नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने उस विज्ञापन पर नाराजगी जताई है, जो 6 मार्च को अखबारों में पूरे एक पन्ने में छपा था. आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी, खेल मंत्रालय और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस भेजा है.
आयोग ने उस संस्था का नाम और पता पूछा है, जिसने ये विज्ञापन छापा है. इसके अलावा उस अधिकारी के बारे में भी जानकारी मांगी गई है, जो इस विज्ञापन के प्रकाशन के लिए जिम्मेदार है. आयोग ने कहा है कि विज्ञापन में जितना खर्च आया है, वो पूरा पैसा विज्ञापन के लिए जिम्मेदार अधिकारी के पर्सनल एकाउंट से निकाला जाना चाहिए.
विज्ञापन में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया है. उपलब्धियों के नाम पर विज्ञापन में फ्लाईओवर्स, सड़क और लो फ्लोर बसों का जिक्र किया गया है. मजे की बात ये है कि विज्ञापन में उस संस्था का कहीं नाम नहीं है, जिसने इसे प्रकाशित किया है.
ऐसे में जबकि चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, आयोग इसे आचार संहिता का उल्लंघन मान रहा है. आयोग ने सोमवार तक अपने नोटिस का जवाब मांगा है.