scorecardresearch
 

फिर जुदा हुए शेन वॉर्न और लिज हर्ले

मॉडल व एक्‍ट्रेस लिज हर्ले और पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के रिश्‍ते में एक बार फिर दरार आ गई है. 'हैलो मैगजीन' ने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement
X
शेन वॉर्न और लिज हर्ले की फाइल फोटो
शेन वॉर्न और लिज हर्ले की फाइल फोटो

मॉडल व एक्‍ट्रेस लिज हर्ले और पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के रिश्‍ते में एक बार फिर दरार आ गई है. 'हैलो मैगजीन' ने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

गौरतलब है कि सितंबर महीने में ब्रेकअप की घोषणा के बाद दोनों को फिर से एकसाथ देखा जा रहा था, जिससे रिश्‍तों में सुधार की अपेक्षा की जा रही थी. यही नहीं दोनों ने साथ में क्रिसमस मनाने की भी योजना बनाई थी.

दोनों सेलिब्रिटी के किसी करीबी के अनुसार, 'यह बहुत दुखद है. दोनों ने रिश्‍तों में सुधार के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन दोनों के बीच कई विवाद थे. लिज को शेन से बहुत लगाव है और उसे इस बात का एक दिन एहसास होगा.' इससे पूर्व शेन और लिज को नवंबर महीने में एक फैशन इवेंट में एकसाथ समय बिताते देखा गया था. तब शेन वॉर्न लिज के साथ खड़े थे और दोनों एक-दूसरे को देख कर मुस्‍कुरा रहे थे.

वहीं, अब अलगाव के बाद दोनों क्रिसमस पर अलग-अलग होंगे. लिज अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ हरफर्डशायर में अपने नए घर में क्रिसमस मनाएंगी, जो शेन और उन्‍होंने मिलकर खरीदा था. जबकि शेन वॉर्न अपने तीन बच्‍चों के साथ अपने पैतृक घर ऑस्‍ट्रेलिया में होंगे.

Advertisement

सितंबर 2010 में शेन वॉर्न और लिज हर्ले की यह जोड़ी तब चर्चा में आई थी जब मीडिया में छपी तस्‍वीरों में दोनों को किस करते दिखाया गया था. इसके एक साल बाद 2011 में दोनों ने सगाई कर ली थी.

Advertisement
Advertisement