scorecardresearch
 

क्रिकेट के इतिहास में यादगार मैच, पूरे देश को सचिन से 153 रनों की आस

भारत में क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर उतरे चुके हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. अब सचिन को शायद कल ही बल्लेबाजी का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारत में क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर उतरे चुके हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. अब सचिन को शायद कल ही बल्लेबाजी का मौका मिलेगा.

Advertisement

सचिन के सगे-संबंधी, खेल जगत के दिग्गज और करोड़ों फैन्स को उम्मीद है कि शतक के साथ वह अपने शानदार करियर को एक खूबसूरत अंजाम देंगे.अगर वह दोनों पारियों में153 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हो जाएंगे. 

पहली बार सचिन की मां भी उनका मैच देखने स्टेडियम पहुंची हैं. मैच से पहले अंजलि ने भी अपने पति को 'गुड लक' बोला है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
सचिन के करियर के आखिरी टेस्ट मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम भी पूरी तरह तैयार है. यहां हर ओर उत्साह और जश्न-सा माहौल है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां 850 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. 3 डीसीपी, 18 एसीपी, 35 इंस्पेक्टर और 95 एसआई की देखरेख में चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने निगाह रखी हुई है. स्टेडियम में 45 मेटल डिटेक्टर और 352 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

Advertisement

सबसे भावनात्मक क्षण का गवाह बनेगा वानखेड़े
दो साल पहले सचिन ने इसी स्टेडियम में अपने नौजवान साथियों के साथ 2011 का वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने कंधे पर सचिन को उठाकर मैदान का चक्कर लगाया था. अब वानखेड़े अपने इतिहास के शायद सबसे भावनात्मक क्षण का गवाह बनेगा.

खेल का लुत्फ लें सचिन: धोनी
धोनी और उनके धुरंधर भी सचिन के साथ आखिरी बार मैदान में नजर आएंगे. धोनी ने कहा था कि आखिरी दिन टीम सचिन को खास तरीके से विदाई देना चाहेगी, लेकिन वह खास तरीका क्या होगा, यह अभी सीक्रेट है. धोनी ने कहा कि वह और टीम का हर एक सदस्य चाहता है कि सचिन अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच का जमकर लुत्फ लें. धोनी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि सचिन अपने खेल का लुत्फ लें. हम उनकी सफलता की गारंटी नहीं दे सकते. पर हम चाहेंगे कि वह खेल का लुत्फ लें.'

सचिन को शतक जड़ते देखना चाहते हैं कैरेबियाई कप्तान
टेस्ट मैच के पांचों दिन तमाम कैमरे और करोड़ों नजरें सचिन पर रहेंगी. कोलकाता टेस्ट में गलत आउट दिए जाने की वजह से सचिन 10 रन ही बना सके थे. कैरेबियाई टीम भी चाहती है कि सचिन वानखेड़े में बेहतरीन पारी खेलें. वेस्टइंडीज टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा है कि सचिन को जो सम्मान और प्यार मिल रहा है, वह उसके हकदार हैं. सैमी ने भी कहा कि वह चाहेंगे कि सचिन अपने आखिरी टेस्ट में सैकड़ा जड़ें.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम चाहेंगे कि सचिन इस महान पल को खास बनाएं. वह शतक लगाएं, लेकिन साथ ही मैं यह भी चाहूंगा कि हमारे सबसे सीनियर बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल अपना 150वां टेस्ट खेलते हुए कम से कम 150 रन जरूर बनाएं.'

दिखेगी सचिन के 51 शतकों की झलक
मैच से पहले सचिन ने बुधवार को अपने बेटे अर्जुन के साथ भी अभ्यास किया. जाहिर है, अर्जुन भी चाहते हैं कि उनके पिता अपने अंतिम टेस्ट मैच को यागदार बनाएं.

एमसीए ने भी वानखेड़े स्टेडियम में सचिन के सभी 51 टेस्ट शतकों का पोस्टर लगाया है. स्टेडियम के बाहरी हिस्से में सचिन को वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और उनके साथ खेल चुके दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ पोस्टर के जरिये दिखाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement