scorecardresearch
 

जर्मनी ने ड्रॉ खेला, इंग्लैंड जीता और यूक्रेन यूरो 2016 से बाहर

जर्मनी ने पहला गोलरहित ड्रॉ खेला जबकि इंग्लैंड ने जीत की राह पर वापसी की और यूक्रेन यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. दो साल पहले ब्राजील में वर्ल्ड चैम्पियन बनी जर्मन टीम को पोलैंड ने ग्रुप ‘सी’ के मैच में गोलरहित ड्रॉ पर रोका.

Advertisement
X
यूरो 2016 में जर्मनी पोलैंड के बीच मैच ड्रॉ
यूरो 2016 में जर्मनी पोलैंड के बीच मैच ड्रॉ

Advertisement

जर्मनी ने पहला गोलरहित ड्रॉ खेला जबकि इंग्लैंड ने जीत की राह पर वापसी की और यूक्रेन यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. दो साल पहले ब्राजील में वर्ल्ड चैम्पियन बनी जर्मन टीम को पोलैंड ने ग्रुप ‘सी’ के मैच में गोलरहित ड्रॉ पर रोका. वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 2-1 से हराया. वेल्स के लिए जेरेथ बेल ने फ्री किक पर गोल किया जबकि इंग्लैंड के लिए जैमी वार्डी और डेनियल स्टरिज ने गोल किए.

उत्तरी आयरलैंड ने एक अन्य मैच में यूक्रेन को 2-0 से हराकर 34 साल में टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही यूक्रेन नॉकआउट चरण से ही बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.

इस जीत के दौरान उत्तरी आयरलैंड के एक प्रशंसक की स्टेडियम में मौत हो गई. आयरिश फुटबॉल संघ के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक नेलसन ने कहा, ‘उस प्रशंसक की मौत स्टेडियम में मैच देखने के दौरान हुई.’

Advertisement

ग्रुप ‘ई’ के एक अन्य मुकाबले में इटली का सामना स्वीडन से होगा जबकि ग्रुप ‘डी’ में चेक गणराज्य की टक्कर क्रोएशिया से और गत चैम्पियन स्पेन की भिड़ंत तुर्की से होगी.

Advertisement
Advertisement