इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 36 रनों की जरूरत थी. श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था. जॉनी बेयरस्टो और डैन लारेंस के बीच 62 रनों की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड की जीत आसान हुई.
उसने चौथे दिन तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद बेयरस्टो और लॉरेंस ने टीम को संकट से निकाला. बेयरस्टो 65 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लारेंस ने 21 रन बनाए.
बेयरस्टो तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की ऑफ स्पिन पर एलबीडब्ल्यू हो जाते, लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांडीमल ने रिव्यू नहीं लिया. इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रनों के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाए थे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए.
YES LADS! 🦁 🦁 🦁
— England Cricket (@englandcricket) January 18, 2021
Scorecard: https://t.co/aEDbAPhf86#SLvENG pic.twitter.com/uGRBVeVLs8
पहली पारी में 228 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे जो रूट ने मैच के बाद कहा, ‘थोड़ी तैयारी के साथ आकर इस तरह का प्रदर्शन प्रभावी है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों की मानसिकता से बहुत खुश हूं. मैं काफी इत्मीनान के साथ खेला. बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण आलोचना झेलने के बाद इस तरह की पारी खेलकर अच्छा लगा.’
दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जाएगा. इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी.