एन्या श्रुबसोल (4/21) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले गए आईसीसी महिला विश्वकप (50 ओवर) ग्रुप ए के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेटों से हरा दिया.
श्रुबसोल को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द प्लेयर चुना गया. वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.4 ओवरों में 101 रन बनाए थे.
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 102 रनों का लक्ष्य 90 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया. इंग्लैंड टीम की पारी की शुरुआत अच्छी रही और उसकी डेनियल व्याट और एरन ब्रिंडले की सलामी जोड़ी ने 66 रन जोड़े. ब्रिंडले को 25वें ओवर में देआंद्रा डॉटिन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 14 रनों का योगदान दिया.
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं स्टेफेनी टेलर बिना कोई रन बनाए अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं. व्याट के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा.
उन्हें सबरिना मुनरो ने पगधाबा आउट किया. लीडिया ग्रीनवे (2) मुनरो का तीसरा शिकार बनीं. पांचवे और छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई हीदर नाइट (नाबाद 18) और जेनी गन (नाबाद 4) ने अपनी टीम को जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डॉटिन ने तीन और मुनरो ने एक विकेट हासिल किया.
इससे पहले, वेस्टइंडीज का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ, और उसके नौ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कैथरीन ब्रंट ने वेस्टइंडीज की सलामी बल्लेबाज किसिया नाइट को बोल्ड कर दिया. किसिया अपना खाता भी नहीं खोल सकीं.
वहीं पिछले मैच में 171 रनों की पारी खेलने वाली टेलर भी इस मैच में शून्य पर ही पवेलियन लौट गईं. उन्हें श्रुबसोल ने बोल्ड किया. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं शेमाने कैम्पबैले (2) भी जमकर नहीं खेल सकीं और श्रुबसोल की गेंद पर लौरा मार्श के हाथों कैच थमा बैठीं.
उनके बाद जुलियाना नीरो भी दो रन बनाकर श्रुबसोल का तीसरा शिकार बनीं. वेस्टइंडीज के लिए कायसोना नाइट ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया. वह ब्रिंडले की गेंद पर स्टम्प आउट हुईं. उनके अलावा शैनेल डेले ने भी टीम के लिए नाबाद 30 रन जोड़े.
अंतिम तीन खिलाड़ी शाकुआना कुइनटाइने, ट्रेमायने स्मार्ट और मुनरो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. मुनरो के रूप में श्रुबसोल ने अपने मैच का चौथा विकेट हासिल किया. इनके अलावा डॉटिन और मेरिसा एगीलीरा ने चार-चार रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से श्रुबसोल ने चार, ब्रिंडले ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि ब्रंट को दो सफलता मिली.