कार्डिफ वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक और झटका लगा है. मेजबान टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. कप्तान एलिस्टेयर कुक पर मैच फीस का 20 परसेंट जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 10 परसेंट का जुर्माना लगा है.
इंग्लैंड की टीम निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंक पाई, जिसके बाद मैच रेफरी रंजन मदुगले ने मेजबान टीम पर जुर्माना लगाने का फैसला किया. कुक अगर अगले 12 महीनों में एक बार फिर इसके दोषी पाए गए तो उन्हें एक मैच का सस्पेंशन भी झेलना पड़ सकता है.
सीरीज के दूसरे वनडे में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को काफी अतिरिक्त रन दिए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कुल 16 वाइड गेंद फेंकी. इस दौरान क्रिस जॉर्डन ने पारी के 39वें और अपने 7वें ओवर में कुल 11 गेंदे डाली. 16 वाइड गेंदों में से 12 तो अकेले जॉर्डन के नाम पर दर्ज थीं.
गौरतलब है कि पांच मैंचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस मेथड के तहत मेजबान टीम को 133 रनों से हराया था.