scorecardresearch
 

स्कूटर पर लंदन से ब्राजील पहुंचा इंग्लैंड का प्रशंसक

इंग्लैंड फुटबॉल टीम का एक प्रशंसक वेस्पा स्कूटर पर सवार हो 24,000 किलोमीटर की यात्रा करके अपनी टीम की फीफा विश्व कप में हौसलाअफजाई के लिए ब्राजील पहुंचा है. क्रिस हालेट नाम के 44 साल के एक जुनूनी प्रशंसक को लंदन से ब्राजील तक का सफर तय करने में चार महीने लगे. वह सोमवार को आखिरकार ब्राजील पहुंचने में सफल रहा.

Advertisement
X

इंग्लैंड फुटबॉल टीम का एक प्रशंसक वेस्पा स्कूटर पर सवार हो 24,000 किलोमीटर की यात्रा करके अपनी टीम की फीफा विश्व कप में हौसलाअफजाई के लिए ब्राजील पहुंचा है. क्रिस हालेट नाम के 44 साल के एक जुनूनी प्रशंसक को लंदन से ब्राजील तक का सफर तय करने में चार महीने लगे. वह सोमवार को आखिरकार ब्राजील पहुंचने में सफल रहा.

Advertisement

क्रिस ने कहा कि उसका यह सफर थकाने वाला लेकिन रोचक रहा. लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड समाचार पत्र ने क्रिस के हवाले से लिखा है कि मैं काफी थका हुआ हूं. मेरी कमर बता रही है कि मैंने 15000 मील का सफर तय किया है. मेरे पास हवाई जहाज से ब्राजील पहुंचने और समुद्र तट पर आराम फरमाते हुए विश्व कप के शुरू होने का इंतजार करने का आरामदायक रास्ता भी था लेकिन मैंने रोचक रास्ते को चुना.

क्रिस के पास 24 जून को बेलो होरीजोंटे में कोस्टा रिका के खिलाफ अपनी टीम का मैच देखने का टिकट है. क्रिस ने फुटबाल विश्व कप देखने के लिए अपनी आईटी कंपनी की नौकरी छोड़ी और अपनी जमा पूंजी 'स्कूटर्स फॉर गोलपोस्ट्स' पर खर्च की और यूनिसेफ की मदद से ब्राजील पहुंच गया.

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब फल्हम के इस प्रशंसक ने अपनी इस यात्रा के दौरान फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रहे 32 देशों में से 18 को पार किया. फुटबाल विश्व कप का आयोजन 12 जून से 13 जुलाई के बीच ब्राजील के 12 शहरों में होगा.

Advertisement
Advertisement