इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने बांग्लादेश के मीरपुर में रविवार से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिये भारत और वेस्टइंडीज को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. वान ने ट्वीट किया, इनमें से कोई भी टीम टी20 विश्व कप जीत सकती है. भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भी अच्छी संभावना है. उन्होंने कहा, मेरी नजर में भारत और वेस्टइंडीज खिताब के प्रबल दावेदार हैं. उनके पास दमदार बल्लेबाज और स्पिन विभाग में काफी अच्छे विकल्प हैं. भारत ने 2007 में पहला विश्व कप जीता था जबकि वेस्टइंडीज मौजूदा चैंपियन के रूप में बांग्लादेश जाएगा.