scorecardresearch
 

महिला विश्व कप: श्रीलंका का जीत के साथ आगाज

सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (62) और एशानी कौशल्या (56) की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप (50 ओवर) के एक मुकाबले में इंग्लैंड को एक विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement
X

सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (62) और एशानी कौशल्या (56) की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप (50 ओवर) के एक मुकाबले में इंग्लैंड को एक विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement

कौशल्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने नौ विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर 239 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

अटापट्टू ने अपनी पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का जमाया, जबकि कौशल्या की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी रही और अटापट्टू और यशोदा मेंडिस की सलामी जोड़ी ने 103 रन जोड़े. श्रीलंका का पहला विकेट अटापट्टू के रूप में गिरा. वह अरने ब्रिंडल की गेंद पर डेनियल हेजेल को कैच दे बैठे.

उनके बाद 33वें ओवर में मेंडिस (46) कैथरीन ब्रंट का शिकार बने. कप्तान शशिकला श्रीवर्धने ने भी 34 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी इंग्लैंड की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी. डिलानी मनोडारा 8 और शेरिना रविकुमार बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटी.

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से जॉर्जिया एल्विस, ब्रंट और ब्रिंडले को दो-दो विकेट मिले, जबकि हेजेल और जेनी गुन को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले, इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका पहला विकेट शेर्लोट एडवर्ड के रूप में गिरा. उन्हें नौ रनों के निजी स्कोर पर कौशल्या ने बोल्ड कर दिया. दूसरा विकेट 26 रनों के कुल योग पर डेनियल व्याट (15) के रूप में गिरा. व्हाट को चामनी सेनेविरत्ने ने पगबाधा आउट किया.

अभी कुल योग में तीन ही रन और जुड़े थे कि सेनेविरत्ने ने लीडिया ग्रीनवे (2) को पगबाधा कर इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया. ब्रिंडले के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा. उन्हें 31 रनों के निजी स्कोर पर श्रीपाली वीराकोड्डी ने रन आउट कर दिया. इसके बाद पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई हीदर नाइट भी 38 रनों के निजी स्कोर पर सैंडामली डोलावाटे की गेंद पर बोल्ड हो गईं.

इंग्लिश टीम का छठा विकेट 197 के कुल योग पर गुन (52) के रूप में गिरा. गु़न ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए. उन्होंने टीम के कुल योग में सर्वाधिक योगदान दिया. 41 रनों का योगदान देने वाली एमी जोन्स के रूप में सातवां विकेट गिरा. उन्हें श्रीवर्धने ने बोल्ड कर दिया.

Advertisement

ब्रंट (12) के रूप में इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा. उन्हें भी श्रीवर्धने ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. श्रीलंका की ओर से कौशल्या, सेनेविरत्ने, श्रीवर्धने ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि डोलावाटे को एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement