scorecardresearch
 

ओवल पिच पर 'पेशाब कांड' के बाद से जीत को तरसता इंग्‍लैंड

एशेज 2013 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व साबित किया था. एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड टीम का टेस्ट में वो बेस्ट टाइम था. डरहम में खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट मैच (12 अगस्त 2013) में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज में अजेय बढ़त बना ली थी और ओवल टेस्ट ड्रॉ कराकर एशेज ट्रॉफी 3-0 से अपने नाम कर ली थी.

Advertisement
X
एशेज 2013 में जीत के बाद ओवल पिच पर शराब पीते इंग्लैंड के क्रिकेटर
एशेज 2013 में जीत के बाद ओवल पिच पर शराब पीते इंग्लैंड के क्रिकेटर

एशेज 2013 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व साबित किया था. एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड टीम का टेस्ट में वो बेस्ट टाइम था. डरहम में खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट मैच (12 अगस्त 2013) में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज में अजेय बढ़त बना ली थी और ओवल टेस्ट ड्रॉ कराकर एशेज ट्रॉफी 3-0 से अपने नाम कर ली थी.

Advertisement

इंग्लिश टीम के लिए मौका जश्न मनाने का था और टीम ने इसका जमकर जश्न मनाया भी. लेकिन इस जश्न में इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने सारी हदें तोड़ डाली थीं. ओवल टेस्ट 25 अगस्त को खत्म हुआ और एशेज ट्रॉफी लेकर इंग्लिश क्रिकेटर देर रात तक ओवल मैदान पर ही बीयर और शैंपेन के साथ जश्न मनाते रहे.

जीत के जश्न और नशे में चूर इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और केविन पीटरसन ने पिच पर ही पेशाब भी कर डाली. ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट ने इस बात का खुलासा किया था. इस हरकत के लिए इन तीनों की जमकर निंदा भी हुई थी और बाद में तीनों ने माफी भी मांग ली थी.

लेकिन ऐसा लगता है कि कर्मभूमि का ऐसा अपमान इंग्लिश टीम को बहुत भारी पड़ गया. इस घटना के बाद से ही इंग्लैंड की टीम टेस्ट में जीत के लिए तरस रही है. ओवल टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच खेल चुका है लेकिन उसे एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई. 9 में से सात मैच इंग्लैंड गंवा चुका है जबकि 2 ड्रॉ हुए हैं.

Advertisement

इन 9 मैचों में से 4 मैच तो इंग्लैंड ने सरजमीं पर ही खेले और जीत दर्ज करने में नाकाम रहा. इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज 0-1 से गंवाई तो भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है.

Advertisement
Advertisement