scorecardresearch
 

अंडर-19 विश्‍व कप: इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में भारत को हराया

इंग्लैंड ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत को तीन विकेट से हरा दिया. इस तरह भारत का खिताब बचाने का अभियान खत्म हो गया.

Advertisement
X
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का लोगो
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का लोगो

भारत अंडर-19 आईसीसी विश्‍व कप से बाहर हो गया है. शनिवार को इंग्लैंड ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल में भारत को तीन विकेट से हरा दिया. इस तरह भारत का खिताब बचाने का अभियान खत्म हो गया.

Advertisement

भारतीय टीम ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में बीते संस्करण का खिताब जीता था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने 49.1 ओवरों में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 61 और जोए क्लार्क ने 42 रन बनाए. डकेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंतिम ओवर में इंग्लिश टीम को जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी और रॉब सायेर ने चामा मिलिंद की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

इंग्लिश टीम ने विश्व कप के नॉकआउट दौर में भारत पर 1987 के बाद पहली बार विजय हासिल की है. इंग्लैंड को अंतिम 12 गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी. यह स्थिति भारत के हक में थी, लेकिन कप्तान विजय जोल ने गेंदबाजी के लिए ऑफ स्पिनर दीपक हुडा को बुलाया, जिन्होंने कुल 11 रन लुटा दिए.

Advertisement

49वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका भी लगा और इसी ने मैच भारत के हाथ से खींच लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक आठ विकेट पर 221 रन बनाए.

भारत के लिए दीपक हुडा ने 68, कप्तान विजय जोल ने 48 और सरफराज खान ने नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. भारत ने एक समय 24 रनों के कुल योग पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जोल और हुडा ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़ते हुए स्थिति को संभालने का काम किया.

भारत ने जोल और हुडा की साझेदारी से पहले अंकुश बैंस (3), अखिल (2), संजू सैमसन (0) और रिकी भुई (7) के विकेट गंवाए थे. जोल का विकेट 111 के कुल योग पर गिरा. जोल ने 85 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.

हुडा ने सरफराज के साथ भी छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. हुडा 147 के कुल योग पर आउट हुए. हुडा ने अपनी 99 गेंदों छह चौके जड़े. हुडा का विकेट गिरने के बाद सरफराज ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और तेजी से रन बटोरे.

Advertisement

सरफराज ने इस दौरान आमिर गनी (7) और कुलदीप यादव (16) के साथ क्रमश: सातवें विकेट के लिए 14 और आठवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की. कुलदीप रन आउट हुए. उनके आउट होने के बाद सरफराज ने चामाद मिलिंद (नाबाद 7) के साथ नौवें विकेट के लिए नाबाद 25 रन जोड़े.

सरफराज ने 46 गेंदों पर चार चौके लगाए. इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू फिशर ने तीन विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement