भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि इंग्लैंड के हाल के दौरे में उन्हें जो अनुभव हासिल हुआ वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में काफी काम आएगा.
शमी ने बंगाल के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने के बाद कहा, ‘मैंने वहां काफी अनुभव हासिल किया. निराशा है कि हम आखिरी तीन टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमें पता था कि हम वनडे में वापसी करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में यह अनुभव काफी काम आएगा.’
उन्होंने कहा, ‘अब मैं थोड़ा विश्राम करना चाहता हूं और फिर वापसी करूंगा.’ इस बीच इंग्लैंड में कमेंट्री करके लौटे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव के रूप में कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इंडोर ट्रेनिंग में खिलाड़ियों के साथ तीन घंटे से अधिक समय बिताया.