इंग्लैंड की ट्वेंटी 20 टीम के कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड को किसी भी तरह से हल्के से नहीं लेगी. न्यूजीलैंड को हाल में दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की करारी शिकस्त दी थी और इसलिए इंग्लैंड को आगामी श्रृंखला में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
लेकिन ब्रॉड ने कहा कि न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर वनडे में जीत से साबित होता है कि वे कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. ब्रॉड ने कहा, ‘हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को वनडे में हराया और उनके खिलाफ कई टी20 मैच खेलने के कारण हम जानते हैं कि वे बहुत खतरनाक हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमें इसके लिये तैयार रहना होगा और जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा. न्यूजीलैंड की टीम में कुछ बेहतरीन टी20 के खिलाड़ी हैं और उनके खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
इंग्लैंड अपने दौरे की शुरुआत तीन टी20 मैचों से करेगा. इसके बाद तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. पहला टी20 मैच नौ फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा.