इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को न केवल अपने परिवार के साथ उसी होटल में रहने की छूट मिली हुई है बल्कि विराट कोहली की गर्लफ्रेंड फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा को भी उनके आस-पास रहने की आजादी है. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर दी है.
पत्र ने लिखा है कि इस दौरे में अनुष्का शर्मा को विराट के आस-पास रहने की बकायदा इजाजत बोर्ड से मिली हुई है. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है और किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पहले इस तरह की इजाजत नहीं मिलती थी.
इस बार टीम मैनेजमेंट ने क्रिकेटरों को अपनी पत्नी और बच्चों को भी साथ रहने की इजाजत दे दी है. नॉटिंघम में मुरली विजय की पत्नी निकिता और बेटा नवीन उनके साथ ही होटल में रह रहे थे. चेतेश्वर पुजारा और गौतम गंभीर भी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ वहां मौजूद थे. गौतम गंभीर की तीन महीने की बिटिया भी उनके साथ थी.
लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह रही कि टीम के फील्डिंग कोच, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी भी उसी होटल में ठहरे. इस बार टीम के साथ बहुत सारे सपोर्ट स्टाफ के लाए गए हैं. टीम और उसके स्टाफ के लिए नॉटिंघम में कुल 21 कमरे बुक कराए गए थे. टीम के बॉल फेंकने वाले राघवेन्द्र भी उसी होटल में ठहरे. इसके अलावा ट्रेनर, असिस्टेंट कोच वगैरह सभी उसमें ठहरे.
आलोचकों का कहना है कि जब एक बड़ा क्रिकेटर और फिल्म स्टार साथ-साथ होते हैं तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है जिससे ध्यान भटकता है. इसलिए इस बार इस टीम के इर्द-गिर्द खासी भीड़ जमा हो रही है.