भारतीय गेंदबाजी कोच जो डावेस को भरोसा है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे. चौथा टेस्ट सात अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है.
साउथैंप्टन में जारी तीसरे टेस्ट में चोट के कारण ईशांत नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज पंकज सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
गेंदबाजी कोच डावेस के अनुसार पंकज को टीम में शामिल करने का फैसला अखिरी समय में लिया गया. डावेस के अनुसार ईशांत के पैर में हल्की सूजन है.
डावेस ने कहा, 'चौथे टेस्ट से पहले हमारे पास 11 दिन हैं और हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे.'
ईशांत लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे थे. ईशांत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सात विकेट चटकाकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी.