scorecardresearch
 

नॉटिंघम टेस्ट में जोए रूट- जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नॉटिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन जोए रूट और जेम्स एंडरसन ने मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए 198 रन जोड़े जो कि टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

Advertisement
X
रूट और एंडरसन की रिकॉर्ड साझेदारी
रूट और एंडरसन की रिकॉर्ड साझेदारी

नॉटिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन जोए रूट और जेम्स एंडरसन ने मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए 198 रन जोड़े जो कि टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

Advertisement

इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज और एश्टन आगर की जोड़ी के नाम था. इन दोनों ने पिछले साल इसी मैदान पर 10वें विकेट के लिए 163 रन जोड़कर ये रिकॉर्ड बनाया था.

रूट 154 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि एंडरसन 81 रन पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. इन दोनों जब खेलना शुरू किया था उस समय इंग्लैंड का स्कोर 298 रन पर 9 विकेट था. इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 496 रनों तक पहुंचाया. इस साझेदारी में रूट के बल्ले से 104 जबकि एंडरसन के बल्ले से 81 रन निकले.

मैच के तीसरे दिन रूट 78 और एंडरसन 23 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. चौथे दिन भी दोनों शानदार फॉर्म में नजर आए और टीम इंडिया के गेंदबाजों को बड़ी आसानी से खेला. एक समय फॉलोऑन के कगार पर खड़ी मेजबान टीम फिलहाल पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया पर बढ़त बना चुकी है.

Advertisement

10वें विकेट के लिए टॉप टेन सबसे बड़ी साझेदारी-

पार्टनर्स

टीम

रन

साल

जोए रूट और जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड

198

2014

एश्टन आगर और फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया

163

2013

रिचर्ड कोलिंग और ब्रायन हैस्टिंग्स

न्यूजीलैंड

151

1973

अजहर महमूद और मुश्ताक अहमद

पाकिस्तान

151

1997

टीनो बेस्ट और दिनेश रामदीन

वेस्टइंडीज

143

2012

वसीम बरी और वसीम रजा

पाकिस्तान

133

1977

जहीर खान और सचिन तेंदुलकर

भारत

133

2004

टिप फोस्टर और विलफ्रेड रोड्स

इंग्लैंड

130

1903

केन हिग्स और जॉन स्नो

इंग्लैंड

128

1966

अर्थर माइली और जॉनी टेलर

ऑस्ट्रेलिया

127

1924

 

 

Advertisement
Advertisement