इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया नौ
विकेट और 19.3 ओवर शेष रहते ही 207 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिखर
धवन ने हैरी गर्ने की गेंद पर छक्का जड़कर शानदार जीत दिलाई. इस मैच के
साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में मिली 1-3 की हार का बदला पूरा करते
हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. धवन 97 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वहीं
अजिंक्य रहाणे ने आउट होने से पहले अपने वनडे करियर के शतक का सूखा खत्म
करते हुए 106 रनों की जबरदस्त पारी खेली. रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
देखें मैच का स्कोरकार्ड...
इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. लंबे समय से आउट आफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन ने पचासा जड़कर अपनी खोई लय हासिल की. धवन ने 81 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए. इंग्लैंड को 49.3 ओवर में 206 रनों पर समेटने के बाद रहाणे और धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया. इंग्लैंड की पारी के दौरान मोईन अली ने छक्के से अपना पचासा पूरा किया था और टीम इंडिया के इन दोनों बल्लेबाजों ने भी इसी तरह पचासा जड़ा. रहाणे ने 60 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया और इसके कुछ देर बाद धवन ने भी इस सीरीज का पहला पचासा जड़ा.
ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज तय करके आए थे कि इंग्लैंड के किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ेंगे. रहाणे ने अली की गेंद पर छक्का जड़कर 50 रन पूरे किए तो धवन ने अपने पचासा के लिए जेम्स एंडरसन को शिकार बनाया. रहाणे ने 96 गेंद पर सेंचुरी जड़ी और 106 रन बनाने के बाद गर्ने की गेंद पर एलिस्टेयर कुक को कैच थमा बैठे.
इंग्लैंड के हिस्से यही एकमात्र विकेट आया. रहाणे के आउट होते ही धवन ने जिस तरह से खेलना शुरू किया, ऐसा लग रहा था कि वो जल्द से जल्द मैच खत्म करना चाहते थे. उन्होंने रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली (नाबाद 01) के साथ मिलकर महज 11 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
गेंदबाजी की बात करें तो, भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि सुरेश रैना और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 67 रनों की तेज पारी खेली.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर एकबार फिर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय गेंदबाज ने कसी हुई गेंदबाजी से एलिस्टेयर कुक और एलेक्स हेल्स को परेशान किया, जिसका फायदा पांचवें ओवर में मिला. भुवनेश्वर कुमार ने हेल्स को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. हेल्स ने 7 गेंद का सामना करते हुए 6 रन बनाए. इसी ओवर में भुवी ने कुक को भी चलता कर दिया. 19 गेंद पर 9 रन की पारी खेल इंग्लिश कप्तान सुरेश रैना को कैच थमा पवेलियन लौटे.
तीसरा विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गया. शमी ने गैरी बैलेंस को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. बैलेंस ने 19 गेंद पर 7 रन बनाए. इसके बाद जोए रूट और इयोन मोर्गन ने मिलकर पारी को संभाला और संवारा भी. 23 रन पर तीन विकेट खो चुकी मेजबान टीम को 103 रनों तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा ने ये जोड़ी तोड़कर एकबार फिर मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया.
मोर्गन 58 गेंद पर 32 रन बनाकर सुरेश रैना को कैच थमा बैठे. इस दौरान मोर्गन के बल्ले से 3 चौके निकले. मोर्गन के बाद जोस बटलर रूट का साथ देने क्रीज पर उतरे. रूट पचासा जड़ने के करीब पहुंच कर आउट हो गए. सुरेश रैना की गेंद पर उन्होंने धवल कुलकर्णी को कैच थमाया. इस तरह से इंग्लैंड का स्कोर 114 रन पर पांच विकेट हो गया. रूट ने 81 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके जड़े और 44 रन बनाए.
एक छोर पर अली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तो बटलर दूसरे छोर पर विकेट बचाकर खेल रहे थे, लेकिन मोहम्मद शमी को कप्तान एमएस धोनी ने जैसे ही गेंद थमाई उन्होंने अपने इस स्पेल के पहले ओवर में बटलर को चलता किया. बटलर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद विकेट के ऊपर से निकलती, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दिया. क्रिस वोक्स क्रीज पर मोईन अली का साथ देने पहुंचे. वोक्स 18 गेंद पर 10 रन बनाकर रन आउट हुए.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी जीत ली है. पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है, जबकि एक मैच अभी और खेला जाना है.