इंग्लैंड दौरा अभी तक टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार के लिए शानदार रहा है. सीरीज के पहले टेस्ट में भुवी ने 2 हाफसेंचुरी जड़ने के अलावा पांच विकेट भी झटके थे. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी इस क्रिकेटर ने साबित किया कि वो आने वाले समय में टीम इंडिया का बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकता है. भारत की पहली पारी में उपयोगी 36 रनों की पारी खेलने के बाद भुवी अभी तक 4 विकेट ले चुके हैं.
लेकिन इन सब के लिए कैप्टन कूल एम एस धोनी उन्हें कैसे इनाम दे रहे हैं? एक दिन में उनसे 23 ओवर करवा कर, जिसमें 11 ओवर का मैराथन स्पैल शामिल था. लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने मिलकर 32 ओवर किए और 65 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके वहीं भुवी ने 23 ओवर में 4 अहम विकेट झटके.
भुवी ने गेंदबाजी के दौरान ज्यादातर गेंदे गुड लेंथ पर की और दिशा से भटके नहीं. लेकिन भुवी से इतनी ज्यादा गेंदबाजी कराई गई कि वो थोड़े थके हुए नजर आने लगे. हमेशा कप्तानी के लिए तारीफ बटोरने वाले धोनी की लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन काफी आलोचना हो रही है.
धोनी ने दिन के 86 ओवर में से स्टुअर्ट बिन्नी को महज 10 ओवर दिए. बिन्नी ने कुछ रन जरूर खर्चे लेकिन वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. बिन्नी की गेंद पर गैरी बैलेंस को उस समय जीवनदान मिला था जब वो 32 रन पर खेल रहे थे.
वसीम अकरम ने भी भुवी के लंबे स्पैल और एक दिन में इतनी गेंदबाजी की आलोचना की. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'अगर आप उससे इतनी गेंदबाजी करवाएंगे तो आप उसे सीरीज से पहले ही खो देंगे.' टीम इंडिया वैसे ही तेज गेंदबाजों की कमी से जूझ रही है. इशांत और शमी बहुत कामयाब नहीं हो पा रहे हैं और अगर ऐसे में भुवी सीरीज के बीच में ही फिटनेस को लेकर टीम से बाहर हुए तो मेजबानों की तो बल्ले-बल्ले हो जाएगी.