क्या टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कोई साजिश हो रही है. क्या एक झाड़ूवाले के जरिए टीम को हराने की कोशिश की जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान पिच पर जो हुआ, उससे तो यही इशारा मिल रहा है.
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें में दो आदमी को पिच पर झाडू लगाते देखा जा सकता है. अब आप कहेंगे कि इसमें खास क्या है. ये सब तो टेस्ट मैच में आम बात है, लेकिन ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि इनमें से एक ग्राउंड्समैन अपने दाएं पैर को पिच पर घसीट रहा है. वो भी उस एरिया में जहां गेंद सबसे ज्यादा टप्पा खाती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये तस्वीरें लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के वक्त की हैं. तब की, जब बल्लेबाजी भारत की थी.
ये भी संयोग की बात है कि लंच तक एक भी विकेट न गंवाने वाली टीम इंडिया लंच के बाद 4 विकेट गंवा बैठी. क्या किसी के निर्देश पर पिच के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई. हालांकि एमसीसी इसे मानने को तैयार नहीं है.
ट्वीट कर एमसीसी ने साफ कह दिया है कि ये एक गैरइरादतन गलती थी और पिच के साथ छेड़छाड़ का किसी का कोई इरादा नहीं था.
लेकिन, केविन पीटरसन जैसे तमाम दिग्गज इन तस्वीरों को देखकर सकते में हैं. पीटरसन ने कहा कि मैंने टीवी पर ग्राउंडस्टाफ को जो करते देखा, उस पर भरोसा करना मुश्किल है.
I cannot believe what I've just seen on TV from one of the ground staff! #EngvInd
— Kevin Pietersen (@KP24) July 19, 2014
सच क्या है, पता नहीं लेकिन जिन हालातों में ये सीरीज आगे बढ़ रही है, किसी की भी ईमानदारी पर ऊंगली उठना लाजमी है.