scorecardresearch
 

पैर से पिच को खराब करने की कोशिश, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को हराने की साजिश?

क्या टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कोई साजिश हो रही है. क्या एक झाड़ूवाले के जरिए टीम को हराने की कोशिश की जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान पिच पर जो हुआ, उससे तो यही इशारा मिल रहा है.

Advertisement
X

क्या टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कोई साजिश हो रही है. क्या एक झाड़ूवाले के जरिए टीम को हराने की कोशिश की जा रही है. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान पिच पर जो हुआ, उससे तो यही इशारा मिल रहा है.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें में दो आदमी को पिच पर झाडू लगाते देखा जा सकता है.  अब आप कहेंगे कि इसमें खास क्या है. ये सब तो टेस्ट मैच में आम बात है, लेकिन ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि इनमें से एक ग्राउंड्समैन अपने दाएं पैर को पिच पर घसीट रहा है. वो भी उस एरिया में जहां गेंद सबसे ज्यादा टप्पा खाती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये तस्वीरें लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के वक्त की हैं. तब की, जब बल्लेबाजी भारत की थी.

 ये भी संयोग की बात है कि लंच तक एक भी विकेट न गंवाने वाली टीम इंडिया लंच के बाद 4 विकेट गंवा बैठी. क्या किसी के निर्देश पर पिच के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई. हालांकि एमसीसी इसे मानने को तैयार नहीं है.

Advertisement

ट्वीट कर एमसीसी ने साफ कह दिया है कि ये एक गैरइरादतन गलती थी और पिच के साथ छेड़छाड़ का किसी का कोई इरादा नहीं था.

लेकिन, केविन पीटरसन जैसे तमाम दिग्गज इन तस्वीरों को देखकर सकते में हैं. पीटरसन ने कहा कि मैंने टीवी पर ग्राउंडस्टाफ को जो करते देखा, उस पर भरोसा करना मुश्किल है.

सच क्या है, पता नहीं लेकिन जिन हालातों में ये सीरीज आगे बढ़ रही है, किसी की भी ईमानदारी पर ऊंगली उठना लाजमी है.

Advertisement
Advertisement