scorecardresearch
 

साउथैंप्टन टेस्टः पहले दिन धोनी, एलिस्टेयर कुक और पंकज सिंह ने बनाए रिकॉर्ड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैंप्टन टेस्ट का पहला दिन काफी नीरस रहा, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. लेकिन इस नीरस दिन में भी कुछ बहुत रोचक रिकॉर्ड्स बने हैं. रिकॉर्ड्स बनाने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी, एलिस्टेयर कुक और पंकज सिंह और गैरी बैलेंस शामिल हैं.

Advertisement
X
एम एस धोनी और पंकज सिंह
एम एस धोनी और पंकज सिंह

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैंप्टन टेस्ट का पहला दिन काफी नीरस रहा, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. लेकिन इस नीरस दिन में भी कुछ बहुत रोचक रिकॉर्ड्स बने हैं. रिकॉर्ड्स बनाने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी, एलिस्टेयर कुक और पंकज सिंह और गैरी बैलेंस शामिल हैं.

Advertisement

पढ़ें: साउथैंप्टन टेस्ट के पहले दिन की मैच रिपोर्ट...

धोनी की कप्तानी का 'अनोखा' रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी इंग्लैंड में 7वें टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान इंग्लैंड में 6 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी नहीं कर सका है. धोनी से पहले अजीत वाडेकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन 6-6 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है.

पंकज सिंहः ईशांत शर्मा चोटिल हुए तो पंकज सिंह को अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. पंकज भारत की ओर से टेस्ट में पदार्पण करने वाले सबसे अनुभवी डोमेस्टिक क्रिकेटर बन गए हैं. पंकज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 300 विकेट झटके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विनय कुमार के नाम था.

Advertisement

एलिस्टेयर कुकः इंग्लैंड टीम के कप्तान कुक ने 95 रनों की पारी के बाद राहत की सांस ली होगी. इस साल ये कुक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और पहला पचासा है. 2014 में इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर पिछले टेस्ट में बनाया गया 22 रन का था. इसके अलावा 35 टेस्ट पारियों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कुक ने 200 से अधिक गेंदों का सामना किया है. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुक इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केविन पीटरसन और डेविड गोवर को पीछे छोड़ते हुए 8257 रन बना लिए हैं. अब इस लिस्ट में उनसे पहले ग्राहम गूच और एलक स्टीवर्ट हैं.

गैरी बैलेंसः बैलेंस 104 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. मौजूदा सीरीज में ये बैलेंस की दूसरी सेंचुरी है. इस सेंचुरी के साथ ही बैलेंस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. बैलेंस ने अभी तक 312 रन बना लिए हैं. उनसे आगे बस टीम इंडिया के मुरली विजय हैं जिनके नाम पर 317 रन दर्ज हैं. ये पांचवां मौका है जब बैलेंस ने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. 25 साल होने से पहले 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटरों की लिस्ट में भी बैलेंस पांचवें पायदान पर हैं.

Advertisement
Advertisement