इंग्लैंड टीम ने भले ही लगातार दो टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हो लेकिन इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर ने जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम गुरुवार से नागपुर में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम मैच में जीत से कम पर संतोष नहीं करेगी.
कुक ने कहा, ‘निश्चित रूप से हमारे दिमाग में जीत ही है. आप इस मैच में ड्रॉ कराने की मानसिकता से नहीं जा सकते. हमने ऐसा ही करना होगा जैसा हमने मुंबई और कोलकाता में पिछले दो मैचों में किया है. और दोबारा अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि हम कुछ विशेष कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने लिये काफी कठिन मेहनत की जरूरत होगी.’ कुक ने कहा कि उनकी टीम ने अहमदाबाद में भारत से शुरुआती टेस्ट मैच में हारने के बाद पासा पलटने में काफी मेहनत की है.
इंग्लैंड के लिये इस टूर को अच्छा बताते हुए कुक ने कहा, ‘हम अब अपनी पीठ थपथपाना जारी नहीं रख सकते. यह समय नहीं है, हमें अभी एक और चुनौती का सामना करना है. हमें इस टेस्ट में इस विश्वास से खेलना होगा कि हम जीत सकते हैं.’