क्रिकेट को जेंटलमैन गेम बताने वाले और पूरी दुनिया में इसे फैलाने वाले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने बीती रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक ऐशेज सीरीज 3-0 से जीतने के बाद एक शर्मनाक हरकत की. जीत के बाद खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैदान पर बैठकर शराब पी और फिर कुछ प्लेयर्स ने क्रिकेट पिच पर जाकर पेशाब भी कर दी.
गौरतलब है कि ओवल में एशेस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा था. मैच के पांचवे दिन बैड लाइट के कारण खेल रोकना पड़ा और टेस्ट ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड ने सीरिज 3-0 से जीत ली. इसके बाद प्लेयर्स ने पूरे मैदान में घूमकर दर्शकों का अभिवादन किया. उसके कुछ देर बाद ही प्लेयर्स मैदान में बैठकर बीयर पीते नजर आए. फिर कुछ प्लेयर्स पिच पर पहुंचे, घेरा बनाया और एक एक करके टीम मेट्स की चीयर्स के बीच पेशाब करने लगे.
स्टैंड की सफाई करने वालों ने देखा हुल्लड़
इस दौरान मैदान की लाइट्स ऑफ थीं. मगर मैदान के एक छोर पर कुछ कर्मचारी पब्लिक स्टैंड की सफाई कर रहे थे.इस तरफ की लाइट्स भी जल रही थीं.इन लोगों ने जब खिलाड़ियों को यह करते देखा तो भौंचक्के रह गए. एक इंग्लिश न्यूज साइट के मुताबिक पिच पर पेशाब करने वालों में फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के अलावा बैट्समैन केविन पीटरसन का नाम सामने आ रहा है.
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवर क्रिकेट स्टेडियम की पिच के क्यूरेटर कैम सूदरलैंड ने कहा कि हां, ये सच है कि पिच बहुत बुरी हालत में नजर आ रही है.उन्होंने इस पूरे प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.