हाल ही में 20 साल के एक अंजान लड़के जॉन गोहर्के के साथ डेट पर जाने से सुर्खियों में छाईं कनाडा की टेनिस गर्ल युजिनी बुकार्ड शनिवार (25 फरवरी ) को 23 साल की हो गईं . दरअसल, बुकार्ड ने मिसौरी के स्टूडेंड जॉन से टि्वटर पर शर्त हारने के बाद अपना वादा पूरा किया और डेट के तौर पर उसके साथ ब्रूकलिन नेट्स और मिल्वाक बक्स का बास्केटबॉल मैच देखा. बुकार्ड ने उसके बाद एक इंटरव्यू में कहा है कि वह जॉन के साथ दोबारा डेट पर जाना पसंद करेंगी.
कौन सी शर्त हार गई थीं टेनिस ब्यूटी बुकार्ड
5 फरवरी को न्यूयॉर्क में अटलांटा फाल्कंस और न्यू इंग्लैंड पेट्रियोट्स के बीच हुए सुपर बॉल फाइनल मैच के दौरान बुकार्ड ने ट्वीट किया था कि इस बार अटलांटा की टीम ही विजेता बनेगी. लेकिन तभी पेट्रियोट्स के फैन ने ट्वीट कर उनसे शर्त लगाई कि अगर पेट्रियोट्स टीम जीती, तो वह उनके साथ डेट पर जाएंगी..? जवाब में बुकार्ड ने हां की थी.
आइस हॉकी स्टार जॉर्डन है ब्वॉयफ्रेंड
वैसे जॉन अगर बुकार्ड के साथ गहरी दोस्ती बनाना चाहते हैं, तो उन्हें मालूम होना चाहिए कि बुकार्ड का पहले से ही ब्यॉयफ्रेंड है. हाल ही में वह आइस हॉकी स्टार जॉर्डन कैरोन के साथ कुछ ही हफ्ते पहले डेटिंग पर गई थीं. बुकार्ड ने डेटिंग के दैरान समुद्र तट पर जॉर्डन के साथ लेटी अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
सबसे पहले कब चर्चा में आईं कनाडा गर्ल
1994 में मॉन्ट्रियल (कनाडा) में जन्मी बुकार्ड को 2014 में विंबलडन फाइनल खेलने पर पहली बार सुर्खियां मिली थीं. उसी साल वह ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन के समीफाइनल में हारी थीं. इससे पहले बुकार्ड ने 2012 में विंबल्डन का गर्ल्स टाइटल जीता था. इसके बाद से उन्होंने कोई बड़ी सफलता नहीं पाई है. वर्ल्ड रैंकिंग में वह 44वें स्थान पर है.
डेट पर जाने के बाद बुकार्ड ने ये तस्वीरें शेयर कीं.
Check my snap for the deets of my date and what gift John gave me👸🏼
— Genie Bouchard (@geniebouchard) February 16, 2017
Genieebouchard pic.twitter.com/BtCA6KlvYW
Last night... 😘 pic.twitter.com/Vu3DYgYSBh
— Genie Bouchard (@geniebouchard) February 16, 2017
Just met my 'Super Bowl Twitter Date' John 😊 On our way to the @BrooklynNets game! @punslayintwoods pic.twitter.com/DHRgY46smd
— Genie Bouchard (@geniebouchard) February 16, 2017