scorecardresearch
 

यूरो 2016 जीतना बड़ी बात होगी: कैसिला

स्पेन की फुटबॉल टीम के गोलकीपर और कप्तान इकेर कैसिला का मानना है कि लगातार तीसरी बार यूरो कप खिताब जीतना अद्भुत होगा. 1960 में यूरो कप की शुरुआत से स्पेन पहला ऐसा देश रहा है जो खिताब बचाने में कामयाब रहा है.

Advertisement
X
इकेर कैसिला
इकेर कैसिला

स्पेन की फुटबॉल टीम के गोलकीपर और कप्तान इकेर कैसिला का मानना है कि लगातार तीसरी बार यूरो कप खिताब जीतना अद्भुत होगा. 1960 में यूरो कप की शुरुआत से स्पेन पहला ऐसा देश रहा है जो खिताब बचाने में कामयाब रहा है. स्पेन 2008 और 2012 में खिताब अपने नाम कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक कैसिला का मानना है कि तीसरी बार खिताब जीतना वाकई अद्भुत होगा. यह मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं.

Advertisement

रियाल मैड्रिड क्लब के कप्तान रह चुके कैसिला ने कहा है कि मेजबान फ्रांस जीत का प्रबल दावेदार है. उन्होंने साथ ही दूसरे देशों से सावधान रहने को भी कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं फ्रांस को जीत का दावेदार मानता हूं. आपको हालांकि इटली, जर्मनी जैसी टीमों से भी बच कर रहना होगा. क्रोशिया की टीम कप में छुपी रुस्तम साबित हो सकती है.’

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement