scorecardresearch
 

इस खराब दौर की सभी को आशंका थी: धोनी

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद इस दौर का सामना तो करना ही था.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद इस दौर का सामना तो करना ही था.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘हर कोई भारतीय क्रिकेट के इस दौर के बारे में बात कर रहा था जब बड़े खिलाड़ी जायेंगे और दबाव युवाओं पर होगा. हर किसी को पता था कि ऐसा दौर आयेगा.’

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘पिछले दो मैचों में हम अच्छा नहीं खेल पाये. यदि आप दो टेस्ट मैचों के बारे में बड़े सवाल पूछ रहे हैं तो भविष्य में भी ऐसी स्थिति आ सकती है जब हम दो टेस्ट हारें और लोग कहने लगेंगे कि इन युवाओं को बाहर करके किसी और को मौका दो.’

बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि खिलाड़ी के तौर पर भी धोनी की टीम में जगह पर तलवार लटक रही है लेकिन वह विचलित नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘जब लोग मेरी तारीफ करते हैं तो मैं सातवें आसमान पर नहीं उड़ता. इसी तरह जब लोग बुराई करते हैं तो मेरी सोच वही होती है. हम भारतीय हर बात बढ़ चढ़कर करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम पहले लोगों की तारीफ करते हैं और फिर उन्हीं की बुराई करने लगते हैं. बीच का रास्ता अपनाना जरूरी है ताकि खेल का मजा लिया जा सके.’

यह पूछने पर कि टीम के प्रदर्शन की आलोचना करने वाले द्रविड़ और मोहिंदर अमरनाथ जैसे पूर्व क्रिकेटरों के बयानों पर धोनी ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर होने के नाते हम उनकी राय की कद्र करते हैं लेकिन हमारी अपनी समस्यायें हैं जिन्हें सुलझाना है.’

धोनी ने कहा कि भारत में क्रिकेट के बारे में हर ऐरा गैरा अपनी राय रखता है.

उन्होंने कहा, ‘यदि आप भारतीय क्रिकेट के ढांचे का हिस्सा है तो सभी की कोई ना कोई राय होगी. आप दर्जनों सवाल पूछ सकते हैं कि इस खिलाड़ी को क्यो नहीं चुना गया या उसे नयी गेंद क्यों नहीं दी गई. यह टीम का खेल है.’
उन्होंने कहा कि लगातार दो हार के बाद भी टीम का मनोबल गिरा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘टीम का मनोबल ऊंचा है. ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा है.’ धोनी ने कहा कि टीम की असली पहचान विपरीत परिस्थितियों में ही होती है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात बार-बार पैदा नहीं होते. दक्षिण अफ्रीका में भी 2010 में ऐसा हुआ था जब हम भारत में खेलते हुए श्रृंखला में पीछे थे और कानपुर में आखिरी टेस्ट जीतकर श्रृंखला ड्रा कराई.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात बहुत कम आते हैं. यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन विपरीत परिस्थिति में ही असली हुनर की पहचान होती है.’

उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि फैसला लेने से पहले सभी पहलुओं पर विचार किया जायेगा.

धोनी ने कहा, ‘विकेट अच्छा लग रहा है. टीम संयोजन के बारे में अभी इंतजार करना होगा. जरूरत होने पर तीसरे स्पिनर को भी उतारा जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement