एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी तारीफ से अभिभूत हैं. सचिन ने कहा कि अपने लिए लोगों द्वारा दिखाए गए 'प्यार और समर्थन' ने उनकी आंखें नम कर दी हैं.
इन दिन मसूरी में छुट्टियां मना रहे सचिन ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा है, 'आप सबने जो प्यार और समर्थन दिखाया है, उसे लेकर धन्यवाद जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं.'
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'बीते कई सालों से मुझे आपका प्यार और समर्थन मिल रहा है लेकिन बीते कुछ दिनों में आपने जो प्यार और समर्थन मेरे लिए जाहिर किया है, उससे मेरा दिल खुशियों से भर गया है. कभी-कभी तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं.एकदिवसीय क्रिकेट की मेरी यात्रा के अनमोल पलों को मैं पूरी जिंदगी याद रखूंगा. आप सबका धन्यवाद.'
39 साल के सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे.