अमेरिका के विवादास्पद पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन माइक टायसन पहली बार भारत दौरे पर आएंगे. टायसन के कुमिते 1 लीग की पहली फाइट नाइट में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है, जो 29 सितंबर को मुंबई में होगी. मंगलवार को इसकी घोषणा की गई.
लीग आयोजकों ने कहा कि यह पहला मौका है, जब यह हैवीवेट चैंपियन इस मिश्रित टीम मार्शल आर्ट लीग के मेंटर के रूप में देश का दौरा करेगा. इस लीग को अखिल भारतीय मिश्रित मार्श आर्ट्स फाउंडेशन (एआईएमएमएएफ) और विश्व किकबाक्सिंग महासंघ की मान्यता मिली हुई है.
लीग के पहले सत्र में विभिन्न देशों की आठ टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक टीम में नौ फाइटर होंगे जिसमें से दो महिला होंगे.
वैसे तो मुक्केबाजों की लाइफ में काफी ट्विस्ट एंड टर्न होते हैं, लेकिन मुक्केबाज टायसन मशहूर और कुख्यात दोनों रहे हैं.
1997 में एक बॉक्सिंग मैच में उन्होंने इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था. साथ ही मिस ब्लैक अमेरिका की प्रतियोगी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया. उन्हें 6 साल की कैद हुई, जिसे घटाकर 3 साल कर दिया गया था.