scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा बोलीं, फेडरर की टीम में होने से उत्साहित हूं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में स्विस स्टार रोजर फेडरर के साथ एक टीम में होने से काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में स्विस स्टार रोजर फेडरर के साथ एक टीम में होने से काफी उत्साहित हैं. सानिया ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘मैं वास्तव में उत्साहित हूं. यह भारत और एशिया की टेनिस के लिये बहुत अच्छा टूर्नामेंट है. मैं वास्तव में उसी टीम की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हूं जिसमें रोजर फेडरर भी शामिल हैं.’

Advertisement

आईपीटीएल में चार फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी. इनमें भारत की टीम भी है. इस टूर्नामेंट में फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मरे और पीट संप्रास जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर फिलहाल पीठ दर्द से परेशान हैं लेकिन सानिया को उम्मीद है कि वह जल्द फिट हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह इससे उबर जाएंगे. वह अभी डेविस कप में खेल रहे हैं. मैं उनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement