scorecardresearch
 

फुटबॉल वर्ल्‍ड कप: अर्जेंटीना बनाम बोस्निया-हर्सेगोविना मैच में मेस्सी पर होंगी सभी निगाहें

लियोनल मेस्सी रविवार को यहां अर्जेंटीना के विश्व कप ग्रुप एफ में बोस्निया-हर्सेगोविना के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले में सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement
X
ट्रेनिंग सेशन के दौरान लियोनल मेस्सी
ट्रेनिंग सेशन के दौरान लियोनल मेस्सी

लियोनल मेस्सी रविवार को यहां अर्जेंटीना के विश्व कप ग्रुप एफ में बोस्निया-हर्सेगोविना के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले में सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. बार्सिलोना के 26 वर्षीय महान फुटबॉलर ने पिछले कुछ वर्षों में कई ट्रॉफियां, प्रशंसा और व्यक्तिगत सम्मान हासिल किए हैं लेकिन इस महासमर में शानदार प्रदर्शन उनसे अभी तक अछूता रहा है. हालांकि वह उस अर्जेंटीनी टीम के सदस्य थे, जिसने 2008 में बीजिंग में ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया लेकिन उन्होंने अभी तक विश्व कप और कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में सफलता का स्वाद नहीं चखा है.

Advertisement

चार बार के बैलन डिओर विजेता और बार्सिलोना के साथ तीन बार के यूरोपीय चैम्पियन मेस्सी की आक्रामक काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता लेकिन अर्जेंटीना के साथ सफलता नहीं हासिल करने से हमेशा ही उन पर सवाल बना रहेगा. लेकिन उनका पिछले विश्व कप 2006 और 2010 का अनुभव असंतोषजनक रहा है, जिससे इस बार ऐसा लग रहा है कि 2014 मेस्सी का वक्त होना चाहिए. साल 2006 में तब 18 साल मेस्सी ने सर्बिया और मोंटेनेग्रो के खिलाफ गोल किया था जबकि 2010 में डिएगो माराडोना की रणनीति से वह 4-1-3-2 के फार्मूले से काफी दबाव में आ गए थे. अब हालांकि उन्हें सफलता के लिये उन्हें वह सबकुछ दे दिया है, जिनकी उन्हें जरूरत है. कोच एलेजांद्रो साबेला ने अपनी टीम को सतर्कता से चुना है ताकि मेस्सी को बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

Advertisement

साबेला ने अब मेस्सी को तीन खिलाडि़यों की फ्रंटलाइन में गोंजालो हिगुएन और सर्गियो एगुएरो के साथ रखा गया है. चैम्पियंस लीग के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे रियाल मैड्रिड के एंजेल डि मारिया भी मिडफील्ड से आगे आ रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेस्सी ही विपक्षी टीम के डिफेंडरों का निशाना नहीं रहे. लेकिन कोच इस बात से इनकार करते हैं कि अर्जेंटीनी टीम वन मैन टीम है.

ब्राजील में टूर्नामेंट में आगाज करने वाली बोस्निया एकमात्र टीम है और वह फुटबाल के महासमर में भाग लेने वाला 77वां देश बन जायेगी. बड़े टूर्नामेंट की उतार-चढ़ाव से हालांकि यह टीम वाकिफ नहीं है लेकिन उन्होंने यूरोपीय क्वालीफाइंग में प्रभावित किया था और यूएफा क्षेत्र में जर्मनी, नीदरलैंड और इंग्लैंड के बाद 30 गोल करके वह चौथी सबसे ज्यादा गोल बनाने वाली टीम थी.

Advertisement
Advertisement