फॉर्मूला वन ड्राइवर जूलेस बियांची आर्टिफिशियल कोमा से बाहर आ गए हैं और जापानी ग्रां प्री के दौरान हुई दुर्घटना में सिर में लगी गंभीर चोट के करीब सात हफ्ते बाद उन्हें वापस फ्रांस लाया गया है. बियांची के परिवार ने एक बयान में कहा कि मारुशिया के ड्राइवर की स्थिति अभी भी नाजुक हैं और उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगेगा.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कम से कम अपने घर के पास अस्पताल में लाने की स्थिति में तो वे पहुंच गए. बयान में कहा गया, ‘जूलेस अब आर्टिफिशियल कोमा में नहीं है लेकिन अभी भी बेहोश हैं. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.’
इनपुटः भाषा