फरारी के पूर्व अध्यक्ष लुका कोर्डेरो डी मोंटेजेमोलो ने कहा है कि सात बार के फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. 31 वर्षीय मोंटेजेमोलो ने शूमाकर के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
मोंटेजेमोलो ने बताया, ‘मेरे पास खबर है और दुर्भाग्य से यह अच्छी नहीं है.’
माइकल शूमाकर दिसंबर 2013 में फ्रांस के मेरिबेल में आल्प्स पहाड़ी पर स्की करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. वह स्विट्जरलैंड में स्थित अपने घर में उपचार ले रहे हैं.
पिछले साल नवंबर में एफआईए के अध्यक्ष जीन टोड ने कहा कि दुर्घटना के दो साल बाद भी शूमाकर 'संघर्ष' कर रहे हैं.
मोंटेजेमोलो ने कहा, ‘जीवन भी अजीब है. वह एक बेहतरीन ड्राइवर हैं और उनके साथ 1999 में फरारी संबंधित सिर्फ एक हादसा हुआ था.’