scorecardresearch
 

फेसबुक पर मिला हॉकी खिलाड़ी सरदारा सिंह को उनका प्यार

सोशल नेटवर्किंग साइट पर वैसे तो कई लोगों को अपना प्यार मिला है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे लोगों की लिस्ट में एक मशहूर भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है. भारतीय हॉकी टीम के सरदारा सिंह को अशपाल कौर फेसबुक पर मिलीं और फिलहाल दोनों की सगाई हो चुकी है.

Advertisement
X
सरदारा सिंह और अशपाल कौर
सरदारा सिंह और अशपाल कौर

सोशल नेटवर्किंग साइट पर वैसे तो कई लोगों को अपना प्यार मिला है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे लोगों की लिस्ट में एक मशहूर भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है. भारतीय हॉकी टीम के सरदारा सिंह को अशपाल कौर फेसबुक पर मिलीं और फिलहाल दोनों की सगाई हो चुकी है.

Advertisement

सरदारा सिंह ने बताया, 'मैं अपने फेसबुक के मैसेजेस पढ़ रहा था, तभी मैंने देखा एक मेसेज में लिखा था, 'सरदारा सिंह तुम एक महान खिलाड़ी हो. आई लव यू. (Sardar Singh you are a great player, I love you)' ये मेसेज किसी अशपाल कौर के नाम से था.'

सरदारा ने इस मेसेज का तुरंत रिप्लाई नहीं किया, क्योंकि फैन्स के इस तरह के मेसेजेस आते रहते हैं. लेकिन अशपाल बाकी फैन्स से अलग थीं. उन्होंने सरदारा को मेसेज करना नहीं छोड़ा. अशपाल के कई मेसेजस मिलने के बाद सरदारा ने उनसे पूछा कि वो कहां की हैं और क्या करती हैं. अशपाल ने सरदारा को बताया, 'मैं लंदन से हूं और इंग्लैंड की अंडर-19 हॉकी टीम के लिए खेल चुकी हूं. मैं सिख हूं.'

सरदारा ने लंदन ओलंपिक में अशपाल से मिलने का फैसला किया, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इन दोनों के बीच मैसेजेस, ई-मेल और फोन कॉल्स के जरिए बात होती रही. इसके बाद सरदारा अशपाल और उनके परिवार से मिलने के लिए लंदन गए. अशपाल के पिता हॉकी कोच हैं.

Advertisement

लंदन से लौटने के बाद सरदारा ने अपने परिवार को अशपाल के बारे में बताया. परिवारवालों को भी कोई ऐतराज नहीं था, क्योंकि अशपाल सिख भी थीं और नामधारी भी. अशपाल इन दिनों सरदारा सिंह के होमटाउन (हरियाणा के सिरसा) में हैं.

दोनों सोमवार को गोल्डन टेंपल घूमने आए. दोनों परिवार चाहते हैं कि जल्द से जल्द इनकी शादी हो लेकिन सरदारा और अशपाल चाहते हैं कि शादी 2016 ओलंपिक के बाद हो.

Advertisement
Advertisement