scorecardresearch
 

टेनिस स्टार को बीवी की फटकार, फेसबुक LIVE पर दुनिया ने देखा

जोकोविच के प्रशंसक उनके इस वीडियो को देख हैरान भी हैं और चुटकी भी ले रहे हैं

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें पूर्व नंबर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को उनकी पत्नी जेलेना कड़ी फटकार लगाती दिख रही हैं. जोकोविच के प्रशंसक उनके इस वीडियो को देख हैरान भी हैं और चुटकी भी ले रहे हैं

Advertisement

 जोकोविच के प्रैक्टिस को लाइव कर रही थीं जेलेना
दरअसल 9 मार्च से शुरू हो रहे बीएनपी पेरिबास ओपन से पहले सर्बियाई स्टार जोकोविच कोर्ट पर अभ्यास में जुटे थे और जेलेना अपने मोबाइल फोन से उसे फेसबुक लाइव कर रही थीं. 12 मिनट के इस लाइव वीडियो के बाद वे अपने 7 मिलियन प्रशंसकों से सीधे बात करने के लिए अपनी पत्नी की ओर बढ़ते हैं.

क्या गलती हो गई सर्बियाई स्टार जोकोविच से..?
जोकोविच फोन मांगते हैं, बल्कि जेलेना के हाथ से फोन झपट लेते हैं. फोन लेकर वे अपने फैंस को धन्यवाद बोलते हैं. लेकिन उनसे एक बड़ी गलती ये हो जाती है कि वे इस वीडियो को लाइव दिखाने वाली जेलेना को वे थैंक यू कहना भूल जाते हैं. हालांकि बाद में वह प्यार जरूर जताते हैं.

Advertisement

जेलेना ने लगाई पटकार, कैमरा तब ऑन था
जेलेना 12 ग्रैंड स्लैम विजेता पति से कहती हैं- तुम्हें शिष्टाचार का पता तक नहीं, थैंक यू, लव, थैंक यू - धन्यवाद कहने का यह सही तरीका तुमने नहीं सीखा. बाद में फोन की ओर देखने पर जेलेना को अहसास हुआ कि कैमरा अब भी लाइव चल रहा था और इसके बाद उन्होंने उस झट से बंद किया. लेकिन जोकिविच ने फेसबुक से अब तक उसे वीडियो को नहीं हटाया, जिसके बाद से वह वीडियो वायरल हो चला है.

आप भी देखिए ये वीडियो

Advertisement
Advertisement