अर्जुन भाटी ने हाल ही में मलेशिया में किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. अर्जुन ने 21 देशों के से आए प्रतियोगियों को हराया. ग्रेटर नोएडा का रहने वाला यह 12 साल का लड़का अब तक 82 टूर्नामेंट खेल चुका है और उनमें से 69 जीत चुका है.
अर्जुन के माता-पिता बताते हैं कि उसने 9 साल की उम्र में एक दिन अचानक ही गोल्फ खेलने की बात कही. अब अर्जुन कहता है कि वो ओलंपिक गोल्ड जीतना चाहता है.
एक दृष्टिबाधित शख्स ऐसा भी, आज है गूगल में लॉयर...
जब अर्जुन से पूछा गया कि उसे गोल्फ खेलने की प्रेरणा कहां से मिली तो उसने कहा कि उसके घर के पास गोल्फ कोर्स है और वहां लोगों को गोल्फ खेलता देख उसने भी गोल्फ खेलने का सोचा.
जहां तक ओलंपिक खेलने का सवाल है तो उसके लिए अर्जुन अभी से तैयार हैं. वे कहते हैं, 'मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ खेलने में कई चैलेंज हैं. पर मैं इसके लिए तैयार हूं.'
'दंगल' जिस गीता की कहानी है, वो पहलवानी की रानी है...
बता दें कि इस गेम के लिए अर्जुन काफी मेहनत करते हैं. उनके कोच मोनिश बिंद्रा उनकी तारीफ करते नहीं थकते. वे हमेशा अपने गेम पर फोकस करते हैं. जहां तक पसंद की बात है तो अर्जुन को सचिन तेंदुलकर अच्छे लगते हैं. पर उन्हें क्रिकेट ज्यादा पसंद नहीं. वे तो बस गोल्फ ही देखते हैं, वही खेलते हैं और उसी में आगे बढ़ना चाहते हैं.