स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड पांचवीं बार फीफा 'बैलन डि ऑर' खिताब अपने नाम कर लिया. मेसी के साथ इस दौड़ में स्पेन के ही दूसरे दिग्गज क्लब रियाल मैड्रिड के स्टार पुर्तगाली फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के उनके साथी फॉरवर्ड नेमार भी शामिल थे. इसके अलावा ब्राजीली स्ट्राइकर वेंडेल लीरा को पुस्कास अवॉर्ड तथा अमेरिकी वीमेन फुटबॉलर कैर्ली लॉयड को वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया.
काका ने दी मेसी को ट्रॉफी
स्विटजरलैंड के शहर ज्यूरिख के कोंग्रेसहॉस में हुए सालाना फीफा 'बैलन डि ऑर' समारोह में ब्राजीली लीजेंड और बैलन डि ऑर जीत चुके काका ने मेसी को ट्रॉफी सौंपी. 'बैलन डि ऑर' के विनर का चयन नेशनल टीमों के कप्तानों, कोच तथा इंटरनेशनल मीडिया द्वारा किया जाता है. चार बार पहले ही बैलन डि ऑर अपने नाम कर चुके मेसी को इस बार जहां 41 फीसदी वोट मिले, वहीं लगातार दो बार से ये अवॉर्ड जीतते आ रहे रोनाल्डो को 27.76 फीसदी और नेमार को 7.86 फीसदी वोट मिले.
मेसी के लिए बेहतरीन गुजरा बीता साल
लियो ने पिछले साल क्लब के लिए 48 गोल दागने के साथ ही 23 असिस्ट भी किए. मेसी ने साल 2015 में बार्सिलोना के साथ ट्रेबल भी जीता जिसमें वो चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि उन्होंने ये रिकॉर्ड रोनाल्डो और नेमार के साथ साझा किया. तीनों ने 10-10 गोल किए. बार्सिलोना के मैनेजर लुइस एनरीके को फीफा के 'मेन्स फुटबॉल कोच ऑफ द इयर' के पुरस्कार से नवाजा गया.
लॉयड को प्लेयर ऑफ द ईयर जबकि लीरा को पुस्कास अवॉर्ड
महिला फुटबॉल में अमेरिका की कैर्ली लॉयड को फीफा वीमेन्स वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया. इसके अलावा साल के सबसे बेहतरीन गोल का पुस्कास अवॉर्ड ब्राजीली स्ट्राइकर वेंडेल लीरा को मिला. ब्राजीली क्लाब विला नोरा के लिए खेलने वाले वेंडेल लीरा ने ये गोल गोइनेसिया के लिए खेलते वक्त एटलेटिको-गो के खिलाफ जमाया था.
उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए 47.6 फीसदी वोटों के साथ 33.3 फीसदी वोट पाने वाले लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ा.