scorecardresearch
 

आईएसएल: एफसी पुणे सिटी ने एफसी गोवा को 2-0 से हराया

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक मैच में रविवार को एफसी पुणे सिटी ने एफसी गोवा को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली. टूर्नामेंट में पुणे का यह तीसरा और घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला था.

Advertisement
X

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक मैच में रविवार को एफसी पुणे सिटी ने एफसी गोवा को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली. टूर्नामेंट में पुणे का यह तीसरा और घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला था. एक्टर रितिक रोशन पुणे की टीम जबकि क्रिकेटर विराट कोहली गोवा की टीम के सह-मालिक हैं.

Advertisement

पुणे के लिए कोंस्तानतिनोस कात्सुरीनास ने हाफ टाइम से तीन मिनट पहले मैच का पहला गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 42वें मिनट में इवान बालोडो के कॉर्नर शॉट को गोवा के डिफेंडर ने हेडर के जरिए एक बार तो बचा लिया, लेकिन डेनिएले मैगिलोकचेट्टी ने गेंद को दोबारा गोलपोस्ट की ओर धकेल दिया जिसे कात्सुरीनास ने ताकतवर क्रॉस हॉफ वॉली शॉट के जरिए गोल का रास्ता दिखा दिया.

हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त पा चुकी पुणे की टीम हालांकि मैदान पर उतनी आक्रामक नजर नहीं आ रही थी. दूसरी ओर 56 फीसदी समय तक गेंद अपने कब्जे में रखने और पुणे के 16 की अपेक्षा 19 हमले करने के बावजूद गोवा मैच में कोई गोल नहीं कर सकी.

पुणे के लिए दूसरे गोल मैच के 81वें मिनट में ट्रेजेग्वेट ने किया. गोवा के डिफेंडर ग्रेगरी बैक पास के जरिए गेंद को अपने गोलकीपर को देने चाह रहे थे, लेकिन वह ठीक से गेंद पास नहीं कर सके. गोलपोस्ट के इतना करीब ग्रेगरी से चूकी गेंद को ट्रेजेग्वेट ने जब अपने कब्जे में लिया तो उनके और गोल के बीच सिर्फ गोलकीपर ही थे, जिसे ट्रेजेग्वेट ने आसानी से छकाते हुए गोल कर दिया.

Advertisement

इस जीत के साथ ही सबसे निचले पायदान पर रही पुणे की टीम ने चार अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर छलांग लगा दी. गोवा का यह चौथा मैच था और उसे अभी भी पहली जीत का इंतजार है. एक ड्रॉ से मिले एक अंक के साथ गोवा सबसे निचले पायदान पर खिसक गया.

(IANS से इनपुट)

Advertisement
Advertisement