इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक मैच में रविवार को एफसी पुणे सिटी ने एफसी गोवा को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली. टूर्नामेंट में पुणे का यह तीसरा और घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला था. एक्टर रितिक रोशन पुणे की टीम जबकि क्रिकेटर विराट कोहली गोवा की टीम के सह-मालिक हैं.
पुणे के लिए कोंस्तानतिनोस कात्सुरीनास ने हाफ टाइम से तीन मिनट पहले मैच का पहला गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. मैच के 42वें मिनट में इवान बालोडो के कॉर्नर शॉट को गोवा के डिफेंडर ने हेडर के जरिए एक बार तो बचा लिया, लेकिन डेनिएले मैगिलोकचेट्टी ने गेंद को दोबारा गोलपोस्ट की ओर धकेल दिया जिसे कात्सुरीनास ने ताकतवर क्रॉस हॉफ वॉली शॉट के जरिए गोल का रास्ता दिखा दिया.
हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त पा चुकी पुणे की टीम हालांकि मैदान पर उतनी आक्रामक नजर नहीं आ रही थी. दूसरी ओर 56 फीसदी समय तक गेंद अपने कब्जे में रखने और पुणे के 16 की अपेक्षा 19 हमले करने के बावजूद गोवा मैच में कोई गोल नहीं कर सकी.
पुणे के लिए दूसरे गोल मैच के 81वें मिनट में ट्रेजेग्वेट ने किया. गोवा के डिफेंडर ग्रेगरी बैक पास के जरिए गेंद को अपने गोलकीपर को देने चाह रहे थे, लेकिन वह ठीक से गेंद पास नहीं कर सके. गोलपोस्ट के इतना करीब ग्रेगरी से चूकी गेंद को ट्रेजेग्वेट ने जब अपने कब्जे में लिया तो उनके और गोल के बीच सिर्फ गोलकीपर ही थे, जिसे ट्रेजेग्वेट ने आसानी से छकाते हुए गोल कर दिया.
इस जीत के साथ ही सबसे निचले पायदान पर रही पुणे की टीम ने चार अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर छलांग लगा दी. गोवा का यह चौथा मैच था और उसे अभी भी पहली जीत का इंतजार है. एक ड्रॉ से मिले एक अंक के साथ गोवा सबसे निचले पायदान पर खिसक गया.
(IANS से इनपुट)