scorecardresearch
 

US OPEN में कभी नहीं भिड़े फेडरर-नडाल, क्या इस बार होगी टक्कर?

स बार साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 28 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा. फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार दो दिग्गजों में मुकाबला जरूर होगा.

Advertisement
X
फेडरर-नडाल
फेडरर-नडाल

Advertisement

कोर्ट पर रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच प्रतिद्वंद्विता के 13 साल हो गए. इस दौरान दोनों में 37 बार भिड़ंत हो चुकी है. लेकिन यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में उन दोनों में अबतक एक भी भिड़ंत नहीं हुई है.इस बार साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 28 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाएगा. फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार दो दिग्गजों में मुकाबला जरूर होगा.

तीन साल में पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे 31 साल के स्पेनिश धुरंधर नडाल दो बार यूएस ओपन का सिंगल्स टाइटल हासिल कर चुके हैं. उनके नाम अब तक 15 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. इसी साल जून में उन्होंने रिकॉर्ड 10वीं बार फ्रेंच ओपन टाइटल पर कब्जा किया था.

उधर, 2004-2008 के दौरान पांच बार के यूएस चैंपियन 36 साल के स्विस स्टार फेडरर की नजर 20वें ग्रैंड स्लैम पर होगी. साथ ही वह ऑस्ट्रेलियन और विंबलडन खिताब हासिल करने के बाद साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतना चाहेंगे.

Advertisement

फेडरर अगर इस बार जीत पाए, तो वह मॉडर्न एरा के सबसे उम्रदराज यूएस ओपन चैंपियन बन जाएंगे. यदि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो वह 1929 में अमेरिकी बिल टेलडेन के बाद सबसे ज्यादा उम्र के यूएस चैंपियन बन सकते हैं.

नडाल और फेडरर के लिए रास्ता हुआ आसान

नडाल और फेडरर के लिए इसलिए भी खिताब का रास्ता आसान हो गया है, क्योंकि इस बार सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच इस होड़ में शामिल नहीं हैं. दो बार के यूएस चैंपियन जोकोविच कोहनी की चोट के बाद पूरे सीजन से हट गए हैं.

दूसरी तरफ, मौजूदा चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका भी इस बार अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाएंगे. घुटने में चोट की वजह से वह पहले ही यूएस ओपन से बाहर रहने की घोषणा कर चुके हैं.उधर, 2012 के यूएस चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे भी कूल्हे की समस्या से जूझ रहे हैं.  उन्होंने भी कहा है कि वह भी साल के इस आखिरी ग्रैंड स्लैम में नहीं खेल पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement