scorecardresearch
 

डेविस कप फाइनल के लिये फिट हुए रोजर फेडरर

रोजर फेडरर फ्रांस के खिलाफ डेविस कप फाइनल खेलने के लिये फिट हो गए हैं. स्विटजरलैंड खेमे में चिंता थी कि कमर की चोट के कारण वह नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

रोजर फेडरर फ्रांस के खिलाफ डेविस कप फाइनल खेलने के लिये फिट हो गए हैं. स्विटजरलैंड खेमे में चिंता थी कि कमर की चोट के कारण वह नहीं खेल सकेंगे. लेकिन ड्रॉ में उनका नाम था और वह दूसरे एकल मुकाबले में गाएल मोंफिल्स से खेलेंगे. फ्रांस के नंबर एक खिलाड़ी जो विलफ्राइड सोंगा का सामना स्टान वावरिंका से होगा.

Advertisement

युगल मुकाबले में जूलियन बेनेतू और रिचर्ड गास्केत की टक्कर मार्को सी और माइकल लैमर से होगी. वहीं उलट एकल में टीसोंगा का सामना फेडरर से और मोंफिल्स का वावरिंका से होगा.

फेडरर को लंदन में पिछले सप्ताह एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने उस मैच में वावरिंका को हराया था लेकिन नोवाक जोकोविच के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके थे.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement