स्विस स्टार रोजर फेडरर ने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर पर 7-6 (8-6), 7-5 की जीत से रोटरडम ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिड़ंत हॉलैंड के रोबिन हास से होगी.
20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर शनिवार को अगर क्वार्टर फाइनल में जीत जाते हैं, तो वह टेनिस रैंकिंग में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और करीबी मित्र राफेल नडाल को शीर्ष स्थान से हटा देंगे.
इस तरह यह स्विस खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन सकता है. वह आंद्रे अगासी को पछाड़ सकते हैं, जो 2003 में 33 साल और 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे.
फेडरर पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता. तब से उनका विजय अभियान जारी है.
उन्होंने कहा, ‘यह शानदार चुनौती है, मैं वहां पहुंचने की कोशिश में जूझ रहा था. मुझे इसके लिए पिछले साल कई मैच जीतने पड़े.’ फेडरर ने कहा, ‘फरवरी 2016 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद मैंने इसके बारे में सोचा नहीं था. नंबर एक स्थान हासिल करना काफी मुश्किल है.’
1) Nadal - 9760
2) Federer - 9695
With a win and 90 ranking points tomorrow, Roger Federer would overtake Nadal as No.1... pic.twitter.com/L0915OZ0Go
— Tennis TV (@TennisTV) February 15, 2018