scorecardresearch
 

Forbes list: रोजर फेडरर बने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की सूची में टेनिस स्टार रोजर फेडरर टॉप पर पहुंचे. लियोनेल मेसी शीर्ष से खिसके.

Advertisement
X
Roger Federer topped the 2020 Forbes magazine list of highest-paid global athletes
Roger Federer topped the 2020 Forbes magazine list of highest-paid global athletes

Advertisement

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुक्रवार को जारी वार्षिक फोर्ब्स की सूची में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी शीर्ष से तीसरे स्थान पर खिसक आए हैं.

रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब के मालिक स्विस स्टार फेडरर ने 12 महीने में 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपये) अर्जित किए, जिसमें उन्होंने 100 मिलियन डॉलर ‘ब्रांड एंडोर्समेंट’ के जरिए हासिल किए हैं.

इसके साथ ही 38 साल के फेडरर ने फोर्ब्स की लिस्ट में चार स्थानों की छलाग लगाई है. टेनिस की बात करें, तो सर्वाधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में वह शीर्ष पर रहने वाले पहले खिलाड़ी बने.

फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (105 मिलियन डॉलर), मेसी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) शीर्ष पांच में हैं.

Advertisement

फोर्ब्स की लिस्ट में विराट कोहली कहां पर? जानिए उनकी क्या है कमाई

टॉप-10 लिस्ट -

1. रोजर फेडरर (टेनिस): $106.3 मिलियन

2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल): $ 105 मिलियन

3. लियोनेल मेसी (फुटबॉल): $ 104 मिलियन

4. नेमार (फुटबॉल): $ 95.5 मिलियन

5. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल): $ 88.2 मिलियन

6. स्टीफन करी (बास्केटबॉल): $ 74.4 मिलियन

7. केविन डुरंट (बास्केटबॉल): $ 63.9 मिलियन

8. टाइगर वुड्स (गोल्फ): $ 62.3 मिलियन

9. किर्क कजिंस (फुटबॉल): $ 60.5 मिलियन

10. कार्सन वेंट्ज (फुटबॉल): $ 59.1 मिलियन

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (37.4 मिलियन डॉलर) ने विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी के रूप में अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स (36 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया. ओवरऑल लिस्ट में ओसाका 29वें, जबकि सेरेना 33वें नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement