scorecardresearch
 

2007 में वर्ल्ड कप से बाहर होने पर मीडिया ने हमें आतंकी जैसा महसूस करायाः धोनी

टीम इंडिया के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान शुरुआती दौर से बाहर होने के बाद भारत वापसी के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस दौरान उन्हें कैसा महसूस हो रहा था. धोनी ने बताया कि कैसे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों को मिल रही प्रतिक्रियाओं ने उनकी शख्सियत में बदलाव लाया.

Advertisement
X
पहली बार छलका धोनी का दर्द
पहली बार छलका धोनी का दर्द

Advertisement

टीम इंडिया के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान शुरुआती दौर से बाहर होने के बाद भारत वापसी के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस दौरान उन्हें कैसा महसूस हो रहा था. धोनी ने बताया कि कैसे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों को मिल रही प्रतिक्रियाओं ने उनकी शख्सियत में बदलाव लाया.

धोनी ने कहा, ‘जब हम दिल्ली पहुंचे, वहां मीडिया का जमावड़ा था. उस वक्त, लोगों की सोच थी कि हम प्लेयर्स के बीच शुरुआती दौर में बाहर होने को लेकर संवेदना नहीं थी. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको एक खिलाड़ी के रूप में आपको हर परिस्थिति से गुजरने के लिए मजबूत होना पड़ता है.’

न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धोनी ने कहा, ‘यह किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर किसी विषय पर चीखने या मैदान में जो कुछ हुआ उस पर रोने जैसा नहीं है.’

Advertisement

धोनी के घर पर हुआ था पथराव
वेस्टइंडीज में हुए 2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा. भारत केवल बरमूडा को हराने में कामयाब रहा जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका से ग्रुप मुकाबले हार गया. यहां तक कि धोनी के रांची स्थित घर पर भी पत्थरबाजी हुई जबकि तब वो मकान बनने के क्रम में था.

'हमें लगा कर दिया कोई बड़ा अपराध'
धोनी ने आगे बताया, ‘जब हम दिल्ली में उतरे हमें पुलिस वैन में ले जाया गया. मैं वीरू पाजी के ठीक बगल में बैठा था. वो शाम या रात का वक्त था. हम 60-70 की स्पीड से जा रहे थे. यह भारत में संकरी सड़कों पर एक सामान्य स्पीड है. और आप जानते हैं, मीडिया की कारें अपने कैमरों और ऊपर लगे बड़े कैमरों के साथ हमारे साथ चल रही थीं. हमें ये लगने लगा कि हमने कोई बड़ा अपराध किया है. शायद कुछ कुछ आतंकी घटना या कत्ल जैसी वारदात को अंजाम देने जैसा. वास्तव में वो हमारा पीछा कर रहे थे. कुछ समय के बाद, हम एक पुलिस स्टेशन में पहुंचे. हम अंदर गए, कुछ देर तक वहां बैठे और फिर 15-20 मिनट के बाद अपनी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकले.’

धोनी बने एक बेहतर इंसान
धोनी ने कहा, ‘इस घटना का मेरे ऊपर काफी प्रभाव पड़ा और मैंने अपने अंदर की आक्रामकता को एक बेहतर क्रिकेटर और अच्छा आदमी बनने की दिशा में मोड़ दिया.’ धोनी अपनी बायोपिक ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज होने से पहले न्यूयॉर्क में हैं. 30 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement