आंध्र प्रदेश के होटल के सीसीटीवी फुटेज में एक महिला खिलाड़ी और उसके कोच के बीच की हाथापाई कैद हो गई है. इस वीडियो पर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. घटना के सामने आते ही टेबल टेनिस कोच और महिला खिलाड़ी को सस्पेंड कर दिया गया है. खेल जगत से जुड़ीं तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज
छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के सचिव ने भी इस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्होंने ही राजमुंदरी में 76वीं राष्ट्रीय केडिट एंड सब जूनियर चैंपियनशिप के लिए कोच को वहां भेजा था. टेबिल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव धनराज चौधरी ने बताया कि यह मामला हमारे पास बुधवार को पहुंचा और सच का पता लगाने के लिए छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.
यह समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. चौधरी ने कहा, 'मैंने खुद वीडियो देखा है और उसमें कुछ भी अभद्र नहीं है. स्थानीय एसोसिएशन के सचिव ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है लेकिन किसी भी महिला खिलाड़ी ने किसी के बारे में कोई शिकायत नहीं की.'
यह मामला मीडिया के जरिए स्थानीय एसोसिएशन तक पहुंचा है तो उन्होंने इस मामले पर गौर करने का निर्णय किया. उन्होंने यह भी सूचित किया कि खिलाड़ी के पिता को यह वीडियो मिला और उन्होंने इसे मीडिया में वितरित कर दिया. मामले में एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. छत्तीसगढ़ से कुल 16 खिलाडि़यों का दल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गया था. यह घटना 26 दिसंबर 2014 को देर रात करीब 1 बजे की है.
देखें पूरा वीडियोः
- इनपुट भाषा