दिल्ली डेयरडेविल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेदबाज ईश्वर पांडे ने कहा कि उन्होंने कुछ खास नहीं किया बल्कि फील्डरों ने उनकी गेंदबाजी को बेहतर बना दिया. चेन्नई के लिये पहला मैच खेल रहे पांडे ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए. चेन्नई ने मैच 93 रन से जीता.
पांडे ने आईपीएल की वेबसाइट से कहा, 'हमारी फील्डिंग बहुत अच्छी है लेकिन पिछले मैच में हम उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. हमने गलतियों से सबक लिया और इस मैच में फील्डिंग जबर्दस्त रही.' उन्होंने कहा, 'मैंने गेंदबाजी में कुछ खास नहीं किया. हमारे फील्डरों ने मेरी गेंदबाजी को बेहतर बना दिया. जब आप खराब गेंद फेंकते हैं तो फील्डर रन बचाने के लिये पूरी मेहनत करते हैं और बतौर गेंदबाज इससे आप अगली गेंद बेहतर फेंकने के लिये प्रेरित होते हैं.'
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'उन्होंने मैदान पर उतरते समय मुझे कहा कि तुम जो फील्ड चाहते हो, मुझे बताओ. कोई बदलाव भी करना है तो बताओ. अपनी रणनीति बनाने में संकोच मत करो और उसके मुताबिक गेंदबाजी करो. मैं पूरी तरह से तुम्हारे साथ हूं.'