ब्राजील में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2014 में शविवार देर रात प्री-क्वार्टर्स के दूसरे मुकाबले में कोलंबिया ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इसी के साथ उरुग्वे का वर्ल्ड कप में अभियान खत्म हो गया.
पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि कोलंबिया और उरुग्वे के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा और दोनों टीमों को जीत के लिए खूब संघर्ष करना पड़ेगा. ग्रुप स्टेज में कोलंबिया ने दमदार खेल दिखाते हुए तीनों मैच जीतकर पूरे नौ अंक लेकर शान से प्री-क्वार्टर में जगह बनाई थी.
उधर उरुग्वे ने ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड को 2-1 और इटली को 1-0 से हराकर खूब वाहवाही बटोरी और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. उरुग्वे और कोलंबिया की फीफा रैंकिंग में कोई बड़ा अंतर नही है. जहां उरुग्वे फीफा रैंकिंग में सांतवें नंबर पर है वहीं कोलंबिया उसके ठीक पीछे आठवें नम्बर की टीम है. लेकिन यहां कोलंबिया का पलड़ा भारी रहा.
मैच शुरू होने के साथ ही कोलंबिया ने उरुग्वे के गोल पोस्ट पर आक्रमण शुरू कर दिए, जिसका अंतत: उन्हें फायदा ही हुआ. 28वें मिनट में कोलंबिया के जेम्स रोड्रीगेज ने उरुग्वे की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इस बीच उरुग्वे भी जवाबी हमले करता रहा.
रोड्रीगेज को गोल बॉक्स से करीब 25 गज पहले एक मूव पर हवा में लहराता हुआ पास मिला, जिसे उन्होंने अपनी छाती पर संभाला और फिर दमदार लेफ्ट फुटर शॉट लगा दिया. उनका यह शॉट गोल बार से टकराता हुआ गोल पोस्ट में चला गया. कहा जा सकता है कि यह इस वर्ल्ड कप के सबसे दर्शनीय गोल में से एक था.
हाफ टाइम तक कोलंबिया 1-0 से आगे रहा. खेल के 50वें मिनट में रोड्रिगेज ने एक और गोल करके कोलंबिया की जीत सुनिश्चित कर दी. अब कोलंबिया 2-0 से आगे हो गया और बाद में जीत का अंतर भी यही रहा. इस गोल के साथ ही रोड्रिगेज इस वर्ल्ड कप में पांच गोल करके सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी और गोल्डन बूट के दावेदार भी बन गए हैं.
क्वार्टर फाइनल में 4 जुलाई को कोलंबिया का मुकाबला मेजबान ब्राजील से होगा.