scorecardresearch
 

फ्रांस को मिली फीफा महिला विश्व कप-2019 की मेजबानी

फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने गुरुवार को घोषणा की कि फ्रांस को फीफा महिला विश्व कप-2019 की मेजबानी दी जा रही है. इस दौड़ में फ्रांस के अलावा दक्षिण कोरिया का दावा मजबूत माना जा रहा था लेकिन अंतत: फ्रांस ने बाजी मार ली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने गुरुवार को घोषणा की कि फ्रांस को फीफा महिला विश्व कप-2019 की मेजबानी दी जा रही है. इस दौड़ में फ्रांस के अलावा दक्षिण कोरिया का दावा मजबूत माना जा रहा था लेकिन अंतत: फ्रांस ने बाजी मार ली. फीफा प्रमुख सैप ब्लाटर ने कहा कि फीफा कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से फ्रांस को मेजबान के तौर पर चुना है. इसके अलावा फ्रांस को फीफा यू-20 महिला विश्व कप-2018 की भी मेजबानी मिली है.

महिला विश्व कप-2019 के लिए फ्रांस और कोरिया के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका ने भी मेजबानी का दावा पेश किया था लेकिन अक्टूबर 2014 में यह संख्या घटकर सिर्फ दो रह गई. फीफा महिला विश्व कप का आयोजन 1991 से प्रत्येक चार साल पर होता है. इसका सातवां संस्करण इस साल 6 जून से 5 जुलाई के बीच कनाडा में होगा.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement